आज एक जनवरी है. साल 2022 खत्म हो गया है. नया साल 2023 आज से शुरू हो गया है. IPO के लिहाज से देखा जाए तो साल 2022 अच्छा साल रहा था. 2022 में लिस्ट करीब 60% शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न मिला है. अब उम्मीद है कि साल 2023 में भी प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन जारी रहने वाला है. सेबी के वेबाइट के मुताबिक करीब 60 ऐसी कंपनीज है जिन्होंने इस साल IPO के लिए मंजूरी मिली है. चलिए अब कुछ बड़े IPO के बारे में बताते हैं जो इस साल आने वाले हैं.
#IPO2023 #IPO #newyear